UPPSC : प्रतियोगिओं ने आयोग से मांगी प्रतीक्षा सूची
प्रतियोगी छात्रों ने यूपीपीएससी से प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की है। प्रतियोगियों का कहना है कि आयोग की ओर से कई परीक्षाओं की वेटिंग लिस्ट नहीं जारी की है। तमाम अभ्यर्थी जो ओवरएज हो गए हैं, प्रतीक्षा सूची जारी होने के बाद उनकी नौकरी की आस पूरी हो सकती है।
प्रतियोगी छात्रों की लगातार मांग के बावजूद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) परीक्षाओं के परिणाम के साथ प्रतीक्षा सूची जारी करने को तैयार नहीं है और इसी वजह से वक्त बीतने के साथ ओवरएज हो रहे अभ्यर्थियों के लिए भविष्य के रास्ते भी बंद होते जा रहे हैं। प्रतीक्षा सूची जारी न होने से पद भी खाली रह जा रहे हैं और अभ्यर्थियों को अगली भर्ती के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने एक बार फिर मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की है।
अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं कि जब अन्य भर्ती संस्थान प्रतीक्षा सूची जारी करते हैं तो आयोग को इससे परहेज क्यों है? पीसीएस समेत आयोग की तमाम परीक्षाओं में कई अभ्यर्थी एक अंक के नजदीकी अंतर से मेरिट से बाहर हो जाते हैं। कभी-कभी यह अंतर दशमलव में होता है। आयोग अगर प्रतीक्षा सूची जारी करता है तो पद रिक्त होने की स्थिति में उन्हें मेरिट में जगह मिल सकती है। प्रतीक्षा सूची जारी न होने से सबसे अधिक नुकसान उन अभ्यर्थियों का है, जो परीक्षा के एक या दो साल बाद ओवरएज होने जा रहे हैं। रिक्त पदों का विज्ञापन जारी होने में काफी समय लग जाता है और अभ्यर्थी ओवरएज होकर नौकरी की दौड़ से हो जाते हैं।
साभार : अमर उजाला प्रयागराज